![IPL 2021: SRH और MI के मैच पर भी लटकी है तलवार, इस वजह से स्थगित हो सकता है मुकाबला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817461-mi-vs-srh.jpg)
IPL 2021: SRH और MI के मैच पर भी लटकी है तलवार, इस वजह से स्थगित हो सकता है मुकाबला
Zee News
IPL 2021: आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. हालांकि कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के चलते इस मैच के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 31वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस मैच के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी वजह सामने आई है, जिसके चलते ये मैच टल भी सकता है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan), बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipathi Balaji) और एक बस क्लीनर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी जो भी सदस्य अभी दिल्ली में हैं वो नेगेटिव हैं. 3 कोरोना पॉजिटिव सदस्यों का सोमवार सुबह दोबारा टेस्ट किया गया, लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं दिखा. इन संक्रमित सदस्यों को बायो बबल (Bio Bubble) के बाहर 10 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा.More Related News