
IPL 2021: Sourav Ganguly की वजह से मिला भारत को ये स्टार बल्लेबाज, बड़े-बड़े दिग्गजों की बनेगा टेंशन!
Zee News
IPL 2021 में अबतक कई युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. उनमें से एक नाम वेंकटेश अय्यर का भी है. अय्यर अबतक हिट साबित हुए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का दूसरा फेज इस वक्त यूएई में खेला जा रहा है. इस फेज में अबतक एक खिलाड़ी ने पूरी दुनियाभर में सिर्फ दो ही मैचों के बाद मशहूर हो गया है. ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर हैं. वेंकटेश अय्यर ने बहुत ही कम समय में एक बड़ा नाम बना लिया है और उन्हें आने वाले समय में एक स्टार के रूप में देखा जा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बड़े प्रशंसक हैं और उनका कहना है कि उनकी बल्लेबाजी में गांगुली की बड़ी भूमिका है. वेंकटेश केकेआर के नए स्टार बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं और उन्होंने आरीसीबी के खिलाफ नाबाद 41 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.