![IPL 2021: Shubman Gill ने बिना देखे मारा शानदार छक्का, फैंस भी रह गए हैरान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/11/803830-gill-six.jpg)
IPL 2021: Shubman Gill ने बिना देखे मारा शानदार छक्का, फैंस भी रह गए हैरान
Zee News
IPL 2021: केकेआर (KKR) के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में कुछ खास नहीं किया. लेकिन उनके एक शॉट ने सभी का दिल जीत लिया.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) को 10 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था. केकेआर के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में कुछ खास नहीं किया. लेकिन उनके एक शॉट ने सभी का दिल जीत लिया. WHAT. A. SHOT. दरअसल गिल (Shubman Gill) ने हैदराबाद के खिलाफ एक बहुत ही शानदार छक्का जड़ा. बता दें कि हैदराबाद के लिए इस मैच में टी नटराजन (T Natrajan) चौथा ओवर लेकर आए. नटराजन की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक शॉट खेला, जोकि सीधा बाउंड्री पार छह रन के लिए गया. गिल के इस छक्के ने सभी का दिल जीत लिया क्योंकी इस शॉट को खेलने के बाद उन्होंने ऊपर देखा ही नहीं. ऐसा लग रहा था मानो गिल को शॉट खेलते ही ये बात पता चल गई थी कि ये छक्का ही जाएगा. — Mahesh (@mahesh_4you)More Related News