IPL 2021: Shreyas Iyer के लिए Playing 11 में जगह बनाना होगा बेहद मुश्किल, इन खिलाड़ियों से मिलेगी तगड़ी चुनौती
ABP News
IPL 2021: श्रेयश अय्यर कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. अय्यर को प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए स्मिथ, स्टोइनिस और हेटमायर जैसे खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए श्रेयश अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि साफ कर दिया है कि अय्यर की वापसी के बावजूद टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी. इतना ही नहीं पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में जगह दिलाने वाले अय्यर का प्लेइंग 11 में खेलना भी तय नहीं है.
मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में श्रेयश अय्यर का कंधा चोटिल हो गया था. इस चोट से उबरने में अय्यर को करीब चार महीने का वक्त लगा. इस दौरान अय्यर को ना सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी गंवानी पड़ी बल्कि उन्हें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.