
IPL 2021: Shardul Thakur की गेंद पर Kieron Pollard ने मारा आसमानी छक्का, दूरी कर देगी हैरान
Zee News
IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 4 विकेट से मात दी. इस मैच के स्टार मुंबई के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) रहे.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 4 विकेट से मात दी. इस मैच के स्टार मुंबई के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) रहे. पोलार्ड ने इस मैच में 34 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी इस पारी में वैसे तो 8 लंबे छक्के लगाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर उनका एक छक्का बहुत ही लंबा था. मुंबई की पारी का 15वां ओवर फेंकने आए शार्दुल की पहली ही गेंद पर पोलार्ड ने 103 मीटर का एक लंबा छक्का लगाया. ये छक्का इतना लंबा था कि मैदानी अंपायरों को एक दूसरी गेंद लानी पड़ गई. आईपीएल 2021 में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड भी पोलार्ड के नाम पर ही है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 105 मीटर का लंबा छक्का मारा था.More Related News