IPL 2021: Sanjana Ganesan ने पहनी Mumbai Indians के कलर की Blue Dress, फैन ने कहा- 'True Love'
Zee News
मुंबई और आरसीबी (MI vs RCB) बीच के आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ओपनिंग मैच में एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ब्लू ड्रेस में नजर आईं. एक फैन ने कहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने पति जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सपोर्ट कर रही हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में न सिर्फ क्रिकेट की बल्कि फीमेल प्रेजेंटर्स की भी खूब चर्चा होती है. ये सीजन एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के लिए भी बेहद खास है क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ शादी के बाद ये उनका पहला आईपीएल है. 'cuz it's on 2021 Day 1, and is ready to roll! Happy to see you on byjus cricket Live wearing blue to support and Accurate representation. ओपिनिंग मैच में एंकरिंग करते हुए संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने नेवी ब्लू कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनी. ड्रेस में राइट साइड पर स्लिट है, जो उनके लुक को एलीगेंट बनाने के साथ ही ग्लैमरस टच भी दे रहा है. एक्सेसरीज के तौर पर संजना ने एक हाथ में ब्रेसलेट और दूसरे में घड़ी पहनी हुई है. उन्होंने हेयर स्टाइल में ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए बालों को खुला छोड़ रखा है. ब्लू ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट सैंडिल पेयर की है. Drop your wildest prediction for the match below and tune in: | 6 PM | Star Sports & Disney+Hotstar VIP — अमर गौतम (@amargautam909) — Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan)More Related News