![IPL 2021, RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/30bf06d5d9f602cf7402aef791522845_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2021, RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
ABP News
RR vs MI Match 51: दोनों ही टीमों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण मैच है. जो टीम इस मैच को हारेगी, वह आईपीएल 2021 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार को सीजन की ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल मे जीत दर्ज करनी होगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमों के 12 मैचों में 10 अंक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में अभियान अच्छा नहीं रहा और उसने अने पिछले पांच में से चार मुकाबले हारे हैं. उसे एकमात्र जीत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिली थी. राजस्थान का हाल भी कुछ ऐसा ही है और उसने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?मुंबई और राजस्थान के बीच हुए अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबले हुए हैं. इनमें से अधिकतर मैच काफी रोमांच रहे और दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है. मुंबई इंडियंस ने 24 में से 12 मैच जीते हैं, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. पिछले आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो दोनों टीमें बराबरी की टक्कर देंगी. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.