
IPL 2021: Rohit Sharma का कमाल, एक हाथ से ही जड़ दिया लंबा छक्का
Zee News
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 विकेट से मात दी. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक हाथ से एक लंबा छक्का लगाया.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 विकेट से मात दी. हालांकि इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ लंबे-लंबे शॉट जरूर लगाए. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 30 गेंदों पर 44 रन की बेहतरीन पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 ही लंबे-लंबे छक्के लगाए. रोहित की पारी का एक छक्का देखने लायक था. उन्होंने दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की एक गेंद पर एक ही हाथ से लंबा छक्का जड़ा. रोहित (Rohit Sharma) के इस छक्के की दूरी करीब 80 मीटर थी. हिटमैन के इस छक्के ने मैदान में सभी को हैरान कर दिया था.More Related News