![IPL 2021: Riyan Prag पर फूटा Harshal Patel का गुस्सा, आउट करते ही दिया ये रिएक्शन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/22/811077-harshal-patel-angry.jpg)
IPL 2021: Riyan Prag पर फूटा Harshal Patel का गुस्सा, आउट करते ही दिया ये रिएक्शन
Zee News
IPL 2021: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. लेकिन मैच में हर्षल एक समय बुरी तरह से नाराज दिखे. इस मैच में राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Prag) 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षल (Harshal Patel) के ओवर में पराग ने रन लूटना शुरू कर दिया. लेकिन वो तीसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. तभी हर्षल पटेल (Harshal Patel) काफी नाराज दिखे और पराग को देखकर एक गुस्से से भरा रिएक्शन उन्होंने दिया. — Aditya Das (@lodulalit001)More Related News