
IPL 2021: Rishabh Pant से छिन जाएगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी! जानिए पूरा मामला
Zee News
IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिट हो गए हैं. ऐसे में अब टीम की कप्तानी उनको या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिलेगी इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अपने कंधे की चोट से उबर गए हैं और उन्होंने आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि उनके ठीक होते हुए ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी. अय्यर की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया था. बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री होने के बाद जब आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था तब दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी. ऐसे में अब अय्यर के ठीक होने के बाद पंत को कप्तानी से हटाया जा सकता है.More Related News