
IPL 2021: Rishabh Pant को रनआउट कर बीच मैदान में नाचने लगे Riyan Prag, देखिए Viral Video
Zee News
IPL 2021: Rajasthan Royals के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन आउट हो गए थे. पंत को आउट करने वाले रियान पराग (Riyan Prag) ने बीच मैदान में ही डांस करना शुरू कर दिया.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात दी. इस मैच दिल्ली की पारी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन आउट हो गए थे. पंत को आउट करने वाले रियान पराग (Riyan Prag) ने बीच मैदान में ही डांस करना शुरू कर दिया. The mood in camp is being perfectly depicted by on the field. The delightful Bihu dance returns. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में 51 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी 13 वें ओवर की चौथी गेंद पर जैसे ही पंत रन लेने के लिए दौड़े पराग (Riyan Prag) ने उन्हें रन आउट कर दिया. पंत को आउट करते ही पराग (Riyan Prag) ने एक बार फिर बिहु डांस शुरू कर दिया. बता दें कि पराग पहले भी कई बार मैदान के बीच में बिहु डांस करते हुए नजर आ चुके हैं. — IndianPremierLeague (@IPL)More Related News