![IPL 2021 RCB vs PBKS: प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए पंजाब को हराना चाहेगी बैंगलोर, देखें संभावित XI](https://c.ndtvimg.com/2021-10/fidabhag_kohli-rohit_625x300_03_October_21.jpg)
IPL 2021 RCB vs PBKS: प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए पंजाब को हराना चाहेगी बैंगलोर, देखें संभावित XI
NDTV India
IPL 2021 RCB vs PBKS: आईपीएल 2021 (IPL 2021 Live updates) के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के साथ होना है
IPL 2021 RCB vs PBKS:आईपीएल 2021 (IPL 2021 Live updates) के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के साथ होना है. यह मैच प्लेऑफ की जंग (IPL Play offs) को देखते हुए काफी अहम है. एक मैच को जीतने के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. पंजाब को जीत के अलावा अपने रन रेट को भी देखना होगा. ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. आरसीबी के पास 14 अंक है और वो चाहेगी कि आजका मैच जीतकर सीधे प्लेऑफ में अपना टिकट कटा ले. अबतक एक बार भी विराट कोहली की आरसीबी को आईपीएल का खिताब नहीं मिला है. इस सीजन में अबतक आरसीबी ने अच्छा खेल दिखाया है और 11 में 7 मैच जीतने में सफल रही है. आरसीबी के सामने पंजाब हैं जिन्होंने अपने आखिरी मैच में केकेआर को हराया है. पंजाब केकेआर के खिलाफ जीत के बाद आत्मविश्वास में हैं और वह भी इस मैच को जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.