IPL 2021 RCB vs MI LIVE: Opening Match मैच में Virat Kohli और Rohit Sharma की सेना की टक्कर
Zee News
मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच आईपीएल में जितने भी मैच हुए हैं उनमें मुंबई की टीम ने ज्यादा मौकों पर बाजी मारी है. इतना ही नहीं मुंबई ने आरसीबी को पिछले 10 में से 8 मैचों में हराया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज चंद लम्हों के बाद होगा. इस मेगा टी-20 लीग को लेकर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेकरार है. इस सीजन की खास बात ये है कि कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड में मुकाबला नहीं खेलेगी. सभी टीम के मैचेज न्यूट्रल वेन्यू में होंगे. The wait for will end soon, when take on in the opening match. IPL 2021 RCB vs MI: Have your say & send your success mantras for the 2 captains using or .More Related News