
IPL 2021: RCB से हारने के बावजूद भी हुआ David Warner को फायदा, तोड़ दिया MS Dhoni का ये रिकॉर्ड
Zee News
IPL 2021: आरसीबी (RCB) से मैच हारने के बावजूद भी हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को एक बड़ा फायदा हुआ है. वॉर्नर ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के छठे मैच में आरसीबी (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रन से मात दी. हालांकि ये मैच हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए खास रहा. वार्नर ने इस मैच में 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी इस खास पारी के दम पर सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आरसीबी (RCB) के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की 49वीं हाफ-सेंचुरी मारते ही वॉर्नर (David Warner) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर के अब आरसीबी के खिलाफ 877 रन हो गए हैं. जबकि धोनी के विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के खिलाफ 854 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर धोनी की ही टीम वाले सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 755 रन बनाए हैं. वहीं अगला नंबर रोहित शर्मा का आता है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 716 रन बनाए हैं.More Related News