IPL 2021: RCB या MI? जानिए किस टीम को सपोर्ट कर रहें हैं Sydney के Viral Couple
Zee News
भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर (India Tour of Australia) तो आपको याद होगा? इस दौरे पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक भारतीय फैन ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. अब इस कपल ने बताया है कि आईपीएल के 14वें सीजन में वो किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: साल 2020-2021 में भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर (India Tour of Australia) बेहद यादगार था, न सिर्फ इसलिए कि टीम इंडिया (Team India) ने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि कई ऐसे नजारे देखने को मिले जो कभी भुलाए नहीं जा सकते. ऐसा ही एक वाक्या हुआ जब एक शख्स ने क्रिकेट मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज किया था. Was this the riskiest play of the night? Love was in the air at the SCG last night, we don't just mean our feelings for Steve Smith सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक भारतीय फैन ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया. टीम इंडिया (Team India) को सपोर्ट करने आए एक भारतीय ने स्टैंड में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. She said yes - and that's got 's approval! Best wishes to Dipan and Rose for a very happy future together!More Related News