
IPL 2021: Rajasthan Royals के लिए बड़ी खुशखबरी, वापसी कर सकते हैं Jofra Archer
Zee News
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को को इस हफ्ते ट्रेनिंग शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल गई है.
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब राजस्थान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को को इस हफ्ते ट्रेनिंग शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर कोई तारीख तय नहीं की है. आर्चर (Jofra Archer) का ट्रेनिंग शुरू करना आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए एक अच्छी खबर है. ये तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में खेल सकता है. पीटीआई के मुताबिक ईसीबी ने मंगलवार को कहा कि 29 मार्च को दाएं हाथ के आपरेशन के बाद ये तेज गेंदबाज अब अच्छी तरह से उबर रहा है. अभी हालांकि कोई फैसला नहीं किया गया है कि आर्चर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कब वापसी करेंगे.'More Related News