![IPL 2021: R Ashwin अश्विन के इस एक्शन से IPL में आया था भूचाल, जानें क्रिकेट में क्या होता है Mankading](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/06/799763-1.jpg)
IPL 2021: R Ashwin अश्विन के इस एक्शन से IPL में आया था भूचाल, जानें क्रिकेट में क्या होता है Mankading
Zee News
IPL 2021: खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई. मैच के बाद अश्विन की खेल भावना को लेकर सवाल भी उठे थे.
नई दिल्ली: IPL 2019 टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक मैच के दौरान 'मांकड़िंग विवाद' काफी चर्चित रहा. इस मैच में तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर 'मांकड़िंग विवाद' को हवा दे दी. अश्विन ने चेतावनी दिए बिना आउट कियाMore Related News