IPL 2021 Qualifier 1: CSK के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने भरी हुंकार, कहा- हमारा टूर्नामेंट अब शुरू हुआ
ABP News
DC vs CSK: रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
Ricky Ponting on Playoffs Matches: दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भले ही उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को ग्रुप स्टेज में दो बार हराया है, लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले पूरी तरह अलग होते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनका टूर्नामेंट अब शुरू हुआ है. दिल्ली का क्वालीफायर-1 में सामना चेन्नई सुपर किंग्स से रविवार को दुबई में होगा.
फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें बहुत आश्वस्त होना चाहिए. हमने लीग मैचों में उन्हें दो बार हराया है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, प्लेऑफ के खेल पूरी तरह से अलग हैं, और हमारा टूर्नामेंट वास्तव में अब शुरू होता है."