
IPL 2021: Punjab Kings के खिलाफ प्वाइंट्स टेबल में खाता खोलने उतरेगी CSK, ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
Zee News
IPL 2021 के 8वें मैच में आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 8वें मैच में आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा. चेन्नई की टीम उपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी. जबकि पंजाब ने एक बहुत ही रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. अब ये दोनों ही टीमें आज शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेंगी. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो आज के मैच में चमक सकते हैं. टी20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल (Chris Gayle) ने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. गेल किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित होते हैं. आज सीएसके के खिलाफ पंजाब को आईपीएल 2021 में लगातार अपना दूसरा मैच जीतना है तो गेल को कुछ बड़ा कमाल दिखाना होगा.More Related News