
IPL 2021: Points Table में इस टीम को हुआ फायदा, जानिए किसे मिली Orange Cap और Purple Cap
Zee News
30 अप्रैल के दिन खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में फायदा मिला. वहीं आरसीबी (RCB) अपने पुराने स्थान पर बरकरार है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) टूर्नामेंट में बीते शुक्रवार के दिन अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आरसीबी (RCB) को 34 रन से मात दी और प्वाइंट टेबल में एक स्थान का उछाल पाया. आईपीएल 2021 (IPL 2021) प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) फिलहाल 10 अंकों के साथ टॉप पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से वो दूसरे नंबर पर है. तीसरे पर आरसीबी, चौथे पर मुंबई इंडियंस, 5वें पर पंजाब किंग्स, छठे पर कोलकाता नाइटराइडर्स, 7वें पर राजस्थान रॉयल्स और आखिरी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है.More Related News