
IPL 2021 PBKS vs DC: Prabhsimran Singh का कैच पकड़ते हुए गिर गए Steve Smith, देखिए फिर क्या हुआ
Zee News
केएल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को काफी उम्मीदें थी, लेकिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की शानदार फील्डिंग के कारण वो जल्द पवेलियन लौट गए.
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 29वें मुकाबले में कुछ बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. इस मैच दिल्ली टीम के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जो फुर्ती दिखाई उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. Waht a catch by Steve Smith ! कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने जब चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकी तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मिड ऑफ की तरफ उछाल दिया, तभी दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने तेजी से दौड़ते हुए कैच लपक लिया. वो इस कोशिश में गिर भी गए लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट नहीं पाई. प्रभसिमरन निराश होकर पवेलियन की तरफ रवाना हो गए. — Hassan Chudhary (@Hassan_ch49)More Related News