IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना गायकवाड़ से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
NDTV India
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder List Updated: आईपीएल 2021 में अबतक कुल 49 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला है.
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder List Updated: आईपीएल 2021 में अबतक कुल 49 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला है. एक तरफ जहां हर्षल पटेल ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिय है. अब जब टूर्नामेंट के लीग मैच आखिरी चरण पर हैं तो जानते हैं कि इस समय पर्पल कैप और ऑरेंज कैप पर किस खिलाड़ी का जलवा बरकरार है.
More Related News