
IPL 2021: MS Dhoni ने आउट होने पर गुस्से में कहे अपशब्द? वीडियो से मिल रहे हैं इशारे
Zee News
काफी लंबे वक्त के बाद ऐसा दिखने को मिला है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस तरह का बर्ताव किया है, फैंस उनसे ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे.
नई दिल्ली: स्टार क्रिकटर एमएस धोनी (MS Dhoni) को उनके शांत स्वभाव के लिए 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) कहा जाता है, लेकिन कई बार वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते, ऐसा ही कुछ हुआ जब वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच खेल रहे थे. Is Thala using the ‘Ben stokes’ word? धोनी भी बेन स्टोक्स को याद करता है? आपसे ये उम्मीद नहीं किए थे धोनी जी MS Dhoni Me to batting :
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ टॉस हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी की. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के आउट होने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में एक बार फिर नाकाम रहे. — jennifer (@jennife74834570) — msc media (@mscmedia2) — Keshav Kashyap (@Keshavjaihind) — Rutwik N (@Rutwik2304)