
IPL 2021: MS Dhoni की CSK पर Gautam Gambhir को नहीं है भरोसा, कर दी ये भविष्यवाणी
Zee News
IPL 2021: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर बड़ी बात कह दी है. गंभीर ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले बताया कि सीएसके इस साल प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी या नहीं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) कल से शुरू हो रहा है. लेकिन उससे पहले कई दिग्गजों ने अलग-अलग टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर बड़ी बात कह दी है. गंभीर ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले बताया कि सीएसके इस साल प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी या नहीं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि पिछले साल की ही तरह सीएसके (CSK) इस साल भी आईपीएल के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में गंभीर (Gautam Gambhir) ने दावा किया कि इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी. गंभीर ने कहा कि इस सीजन में चेन्नई पांचवें नंबर पर रहेगी. तीन बार की चैम्पियन को लेकर आीपीएल 2021 से पहले ये एक बड़ी भविष्यवाणी है.More Related News