
IPL 2021: MS Dhoni की आंखों का तारा बना ये खिलाड़ी, जानिए कौन है CSK की टीम का सबसे बड़ा मैच विनर
Zee News
IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का प्रदर्शन कमाल का रहा है. इस टीम के लिए एक युवा खिलाड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 47वें मैच में सीएसके का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में भले ही सीएसके को हार झेलनी पड़ी हो लेकिन ये मुकाबला उनके टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए यादगार रहा. गायकवाड़ ने इस मैच में बेहतरीन शतक ठोका.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का शतक को इतना अहमियत नहीं मिलेगा, क्योंकि उनकी टीम मैच हार गई. गायकवाड़ ने शनिवार को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली और बल्लेबाज के भारी प्रयास के बावजूद सीएसके को 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.