
IPL 2021: MS Dhoni अब खुद काटेंगे अपने फेवरेट प्लेयर का पत्ता! बन गया है CSK की सबसे बड़ी कमजोरी
Zee News
IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके बेहतरीन फॉर्म में है. ये टीम प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी भी इस टीम के लिए एक बल्लेबाज बड़ी कमजोरी बना हुआ है.
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब ये टीम इस साल के खिताब को जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. पिछले साल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सीएसके ने इस बार सबसे पहले अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन आपको बता दें कि एक दिग्गज बल्लेबाज ऐसा है जो सीएसके के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है.
सीएसके के लिए इस वक्त उनके सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे सुरेश रैना ने काफी मुसीबत खड़ी कर रखी है. रैना 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरने वाला खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी मजबूती होता है. कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी रैना सिर्फ 3 रन बनाकर लौट गए. रैना ने अब तक आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20 के करीब रहा है.