IPL 2021: Moeen Ali के विवाद में उनके पिता Munir Ali की एंट्री, Taslima Nasreen को बताया 'Islamophobic'
Zee News
बांग्लादेश (Bangladesh) की राइटर तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने ट्विटर पर लिखा था, 'मोईन अली (Moeen Ali) अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वह सीरिया (Syria) जाकर आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ जाते.' हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था.
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के स्टार क्रिकेटर मोईन अली (Moeen Ali) को लेकर बांग्लादेश (Bangladesh) की लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ट्वीट को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसमें मोईन के पिता मुनीर अली (Munir Ali) की एंट्री हो गई हैं. Haters know very well that my Moeen Ali tweet was sarcastic. But they made that an issue to humiliate me because I try to secularize Muslim society & I oppose Islamic fanaticism. One of the greatest tragedies of humankind is pro-women leftists support anti-women Islamists. बांग्लादेश की राइटर तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा, 'मोईन अली (Moeen Ali) अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वह सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते.' गौरतलब है कि तस्लीमा ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हाल ही में मोईन ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की जर्सी पर लगे शराब के ब्रांड का लोगों को हटाने की मांग की थी.More Related News