
IPL 2021 MI vs RR LIVE: प्लेऑफ के लिए रोहित और सैमसन की आर्मी के बीच जंग, थोड़ी देर में होगा टॉस
Zee News
जैसे-जैसे आईपीएल 2021 (IPL 2021) का लीग स्टेज आखिरी दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे प्लेऑफ के लिए जद्दोजहद बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच ये मैच बेहद अहम है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 51वां मुकाबला आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. थोड़ी देर में दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे. With a win over in Match 50 of the , registered their 1⃣0⃣th win of the season & moved to the top of the Points Table Hello & welcome from Sharjah for Match 5⃣1⃣ of the
— IndianPremierLeague (@IPL) It's 's who will square off against the -led in what promises to be a fascinating contest.