IPL 2021 MI vs DC: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को जीत जरूरी, दिल्ली से मिलेगी चुनौती
NDTV India
MI vs DC IPL 46th Match: आईपीएल 2021 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capistal) के साथ होना है
MI vs DC IPL 46th Match: आईपीएल 2021 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capistal) के साथ होना है. यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम है. प्लेऑफ की रेस (IPL PlayOffs) में बने रहना है तो मुंबई को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का अहम मौका होगा. आजका मैच जीतने के साथ ही दिल्ली अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर लेगी. दिल्ली और मुंबई के बीच मैच शारजाह में खेला जाना है. मुंबई और दिल्ली की टीम कुल 29 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर नजर आई है जिसमें मुंबई इंडियंस को 16 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई से सिर्फ 13 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है. इस सीजन में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाया है ऐसे में मुंबई को इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. मुंबई के लिए राहत की बात ये है कि हार्दिक पंड्या फॉर्म में आ गए हैं.