IPL 2021: MI और RCB के बीच आज होगी टक्कर, जानिए कौन आज किस पर रहेगा भारी
Zee News
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) आज से भारत के 6 बड़े शहरों में शुरू हो रहा है. इस लीग के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भिड़ने वाली हैं. मुंबई की टीम अपना लगातार तीसरा और कुल छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं आरसीबी एक बार फिर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर देखेगी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) आज से भारत के 6 बड़े शहरों में शुरू हो रहा है. इस लीग के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भिड़ने वाली हैं. मुंबई की टीम अपना लगातार तीसरा और कुल छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं आरसीबी एक बार फिर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर देखेगी. इन दोनों टीमों के बीच जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच आईपीएल में जितने भी मैच हुए हैं उनमें मुंबई की टीम ने ज्यादा मौकों पर बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो साल 2008 से अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं जिनमें मुंबई ने 19 मैच जीते हैं. आरसीबी इस बीच कुल 10 ही मैच जीत पाई है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जबकि दो मैच चैंपियंस लीग में खेले गए. आईपीएल में 27 में से 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की. आरसीबी ने 10 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच आरसीबी ने सुपर ओवर में जीता. इतना ही नहीं मुंबई ने आरसीबी को पिछले 10 में से 8 मैचों में हराया है.More Related News