![IPL 2021 Match Live Score, RR vs DC: दिल्ली के खिलाफ राजस्थान की एक और परीक्षा, टॉस कुछ ही देर में](https://c.ndtvimg.com/2021-04/pnk04j0o_sanju-samson-instagram_625x300_15_April_21.jpg)
IPL 2021 Match Live Score, RR vs DC: दिल्ली के खिलाफ राजस्थान की एक और परीक्षा, टॉस कुछ ही देर में
NDTV India
RR vs DC IPL live score 2021:दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में अलग-अलग परिणाम का सामना करना पड़ा था. जहां कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है, तो वहीं राजस्थान को अपने पहले मैच में जीत के मुहाने पर पहुंचकर हार का घूंट पीने को मजबूर होना पड़ा था. दिल्ली ने धोनी की सीएसके को मात दी थी, तो राजस्थान रोहित की मुंबई के हाथों हार गया था. और निश्चित ही पिछले मैचों के परिणाम का असर दोनों टीमों की शारीरिक भाषा पर एकदम स्पष्ट दिखायी पड़ेगा.
Rajasthan vs Delhi Capitals Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आज के इकौलते मुकाबले में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स अब से कुछ ही देर बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में अलग-अलग परिणाम का सामना करना पड़ा था. जहां कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है, तो वहीं राजस्थान को अपने पहले मैच में जीत के मुहाने पर पहुंचकर हार का घूंट पीने को मजबूर होना पड़ा था. दिल्ली ने धोनी की सीएसके को मात दी थी, तो राजस्थान रोहित की मुंबई के हाथों हार गया था. और निश्चित ही पिछले मैचों के परिणाम का असर दोनों टीमों की शारीरिक भाषा पर एकदम स्पष्ट दिखायी पड़ेगा. और इसमें दो राय नहीं कि दिल्ली कैपिटल्स के पत्ते पहले ही मैच से दुरस्त होते दिख रहे हैं, तो राजस्थान को अभी भी करने बाकी हैं. वहीं, राजस्थान को बड़ा झटका तब लगा, जब बेन स्टोक्स पूरे सेशन से बाहर हो गए. साफ है कि वानखेड़े में परीक्षा तो राजस्थान की ही होगी. वो बात अलग है और आप भी जानते हैं कि टी20 दिन विशेष का खेल है और कुछ भी हो सकता है.More Related News