IPL 2021: KL Rahul ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, Virat Kohli और Rohit Sharma को भी छोड़ा पीछे
Zee News
IPL 2021का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
चेन्नई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 20 ओवर खत्म होने से पहले ही 120 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन फिर भी पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच में सिर्फ 4 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रन पूरे कर लिए है. राहुल ने इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया है. राहुल के अब टी20 क्रिकेट की 143 पारियों में 5003 रन हो चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 42 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 138 का है. वे अब तक लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक और 41 अर्धशतक ठोक चुके हैं.More Related News