IPL 2021: KL Rahul ने किया Punjab Kings का साथ छोड़ने का फैसला! अगले साल बन सकते हैं इस टीम के नए कप्तान
Zee News
IPL 2021 के बाद केएल राहुल ने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. ऐसे में राहुल अगले साल एक नई टीम के साथ देखे जा सकते हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को खत्म होने में अब सिर्फ 2 मुकाबले बाकी हैं. सीएसके की टीम पहले ही फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं केकेआर और दिल्ली की टीम बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में भिड़ने वाली हैं. इस सीजन की ऑरेंज कैप पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का कब्जा है. राहुल भले ही अपनी टीम को अंतिम चरण तक ना ले जा पाए हों लेकिन उनके बल्ले ने हर साल की तरह इस साल भी कमाल दिखाया.
लेकिन अब खबर आई है कि केएल राहुल अगले साल पंजाब किंग्स के साथ नहीं खेलेंगे. इसी के साथ पंजाब को लंबे समय के बाद एक नया कप्तान मिलेगा. दरअसल क्रिकेबज की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि केएल राहुल अगले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे और अगले साल मेगा ऑक्शन में उनके नाम के ऊपर भी बोलियां लगेंगी. रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि कुछ दूसरी टीमें राहुल को अपनी टीम में जोड़ने के लिए सीधे बात भी कर चुकी हैं.