IPL 2021 KKR vs DC: अश्विन और मोर्गन के बीच हाई वोल्टेज तकरार, इस खिलाड़ी को देना पड़ा दखल
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) मे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के कदम से क्रिकेट वर्ल्ड में खेल भावना को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है.
शारजाह: कोलकाता नाइटराइडर्स के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को खुशी है कि उन्होंने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन और इयोग मोर्गन के बीच मैदान पर तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में अहम रोल अदा किया केकेआर ने दिल्ली को लो स्कोरिंग मैच में 3 विकेट से हराया लेकिन परेशानी उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई. अश्विन ने इसके बाद एक्ट्रा रन चुराने की कोशिश की. Ashwin and Tim Southee What happened there?? Ravi Ashwin and Eoin Morgan Banter in during the match. Words exchange between Ravi Ashwin and Eoin Morgan.
कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के हिसाब से सही नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही. मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइट राइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया. कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से गुजारिश की कि वो मैदान से चले जाएं. — (@Official_Sajan5) — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra)