![IPL 2021: KKR के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे AB de Villiers, वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/19/808700-untitled-collage.jpg)
IPL 2021: KKR के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे AB de Villiers, वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन
Zee News
KKR vs RCB IPL 2021: एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली. डिविलियर्स को उनकी तूफानी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
चेन्नई: ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 76) की विस्फोटक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली. डिविलियर्स को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. Cutest Pic on the Internet today. AB de Villiers waving to his wife Danielle de Villiers and sons John-Richard and Abraham एबी डिविलियर्स को वाइफ ने किया चियर — Yash #RCB (@CricFreakYash)More Related News