
IPL 2021: KKR के खिलाफ कमान संभालते नज़र आएंगे Rohit Sharma, ऐसी होगी Mumbai Indians की प्लेइंग 11
ABP News
Mumbai Indians की प्लेइंग 11 में केकेआर के खिलाफ ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हार्दिक पांड्या हालांकि अब तक फिट नहीं हुए हैं इसलिए वह आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
MI Vs KKR: आईपीएल 14 के गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर केकेआर से देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होना तय है. हार्दिक पांड्या के फिट नहीं होने के चलते मुंबई इंडियंस को हालांकि इस मैच में भी सौरव तिवारी को मौका देना पड़ सकता है.
सीएसके के खिलाफ मिली हार के बावजूद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. टीम मैनेजमेंट ने हालांकि पहले ही अपडेट जारी कर दिया है कि रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं. रोहित शर्मा ना सिर्फ टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे बल्कि डी कॉक के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा भी संभालेंगे.