IPL 2021: KKR के कोच मैकुलम ने कहा- भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान बेहद डरे हुए थे सभी लोग
ABP News
IPL 2021: मैकुलम ने कहा कि, भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर फैली तब डर के मारे सभी की बुरी हालत थी. KKR 20 सितंबर को आरसीबी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर यूएई में शुरू होने जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 20 सितंबर को आरसीबी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टीम के सभी खिलाड़ी और कोच इस टूर्नामेंट के लिए यहां पहुंच चुके हैं. केकेआर के हेड कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि, भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर फैली तब डर के मारे सभी की बुरी हालत थी. ब्रेंडन मैकुलम ने केकेआर की वेबसाइट पर लिखा, "हम यहां दूसरे फेज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमें एक दूसरे का मनोबल बढाना होगा और अगले चार से पांच सप्ताह शानदार प्रदर्शन करना होगा." उन्होंने कहा, "पिछली बार सत्र के पहले चरण के दौरान मुझे लगता है कि हम बहुत ज्यादा डरे हुए थे. उस समय भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप था जिसमें कई जानें गई." केकेआर का प्रदर्शन पहले फेज में अच्छा नहीं रहा और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है. हालांकि कोच मैकुलम को उम्मीद है कि यूएई में दूसरे फेज के दौरान टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.More Related News