
IPL 2021: Harshal Patel पर कहर बनकर टूट रहे थे Jadeja, वाइफ ने इस रोमांटिक अंदाज में किया चीयर
Zee News
IPL 2021: रवींद्र जडेजा ने इस मैच में पहले 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जडेजा ने एक जोरदार रन आउट भी किया.
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान जडेजा की पत्नी भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थीं. : Engalukum wife iruku nangalum half century poduvom... kiss um tharuvom.. हर्षल पटेल पर कहर बनकर टूट रहे थे जडेजा — Aditya Das (@lodulalit001)More Related News