
IPL 2021: Harpreet Brar बोले, 'मैं Dot Ball डालना चाहता था, लेकिन AB de Villiers का विकेट मिल गया'
Zee News
ऐसा शायद ही होता है कि एक ही मैच में किसी एक गेंदबाज को विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के विकेट मिल जाएं. पंजाब के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने ये करिश्मा कर दिखाया.
अहमदाबाद: पंजाब किंग्स और आरसीबी (PBKS vs RCB) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 26वें मुकाबले में पंजाब के युवा गेंदबाज हरप्रीत बरार का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी शानदार बॉलिंग की बदौलत बैंगलोर टीम के पसीने छुड़ा दिए. . put on an impressive all-round show - scoring 25* runs & scalping 3 wickets - and went on to win the Man of the Match award as beat in Match 26 of the . पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 4.75 की इकॉनमी रेट से महज 19 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया. — IndianPremierLeague (@IPL)More Related News