
IPL 2021: Glenn Maxwell ने बांधे Virat Kohli और AB de Villiers की तारीफों के पुल, RCB के लिए धमाल मचाने को बेकरार
Zee News
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) के दौरान आरसीबी (RCB) 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मैक्सवेल पिछले सीजन की नाकामी को भुलाकर नया आगाज करना चाहते हैं.
चेन्नई: आरसीबी (RCB) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का कहना है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के साथ सीखने के लिए उत्साहित हैं. मैक्सवेल को इस सीजन के लिए बैंगलोर की टीम में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि वह टीम में एनर्जी लाएंगे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ओपनिंग मैच की पूर्व संध्या पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा, 'टीम में शामिल होना सुखद है. मुझे लगता है कि मैं टीम एनर्जी भर सकता हूं. मैं जिस भी टीम के लिए खेला हूं इसी ऊर्जा के साथ खेला हूं.'More Related News