IPL 2021 Final: चेन्नई और कोलकाता में से कौन बनेगा चैम्पियन? इस रिकॉर्ड से हो जाएगा साफ
Zee News
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी, जबकि केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. केकेआर का यह तीसरा फाइनल है. कोलकाता ने 2012 में सीएसके को हराकर अपना पहला खिताब जीता था और शुक्रवार को एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी.
दुबई: IPL 2021 के फाइनल में आज तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से होगा. कोलकाता की टीम का ये रिकॉर्ड रहा है कि उसने अब तक एक भी बार IPL फाइनल नहीं गंवाया है, ऐसे में धोनी की सेना को मॉर्गन के धुरंधरों से सावधान रहने की जरूरत होगी. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अपने चौथे IPL खिताब के लिए उतरेगी, जबकि कोलकाता की नजरें भी तीसरी IPL ट्रॉफी जीतने पर होगी. May the Wings of be all around us! To the time when we played CSK in an Final
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) — KolkataKnightRiders (@KKRiders) Coming soon - x Payments on