
IPL 2021: Devdutt Padikkal ने तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास, Sanju Samson को छोड़ा पीछे; बनाए ये रिकॉर्ड्स
Zee News
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने जड़ा धमाकेदार शतक. कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 वें मुकाबले में आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच हुए घमासान में विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने 10 विकेट से शानदार फतह हासिल की. Youngest to hit IPL 100 : बैंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धमाकेदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया. 20 साल के इस खिलाड़ी ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. इस पारी के दौरान पडिक्कल ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. M Pandey - 19 Years 253 Days R Pant - 20 Years 218 Days D Padikkal - 20 Years 289 DaysMore Related News