![IPL 2021: Delhi Capitals के Avesh Khan ने Fitness के लिए छोड़ी Biryani, दिखने लगा Result](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/03/797821-avesh-khan-biryani.jpg)
IPL 2021: Delhi Capitals के Avesh Khan ने Fitness के लिए छोड़ी Biryani, दिखने लगा Result
Zee News
आवेश खान (Avesh Khan) साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा रहे हैं, वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार प्रदर्शन करने को बेकरार है. उन्होंने अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए खुद के पसंदीदा भोजन से दूरी बना ली.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी टीमें इस मेगा टी-20 लीग के जमकर प्रैक्टिस कर रहे है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने इस टूर्नामेंट के 14वें सीजन की तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी. इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है. Deep down we know, Aavi Khan still has a soft spot for Biryani 'बिरयानी मिस करेंगे आवेश खान' दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इस टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) कह रहे हैं, 'मुझे लगता है कि वो (आवेश खान) बिरयानी (Biryani) का मिस करेंगे. जब 2-2 किलो बिरयानी खाता उसने वो बंद कर दिया है, तो रिजल्ट दिख रहा है अब.More Related News