![IPL 2021: Delhi Capitals के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका, जानें क्या बोले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/9ef00eac836f0aafb1281ce956af2fcc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL 2021: Delhi Capitals के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका, जानें क्या बोले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा
ABP News
DC vs SRH: आईपीएल (IPL) के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की थी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
Kagiso Rabada Statement: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण की रोमांचक शुरुआत हो चुकी है. हर मैच के साथ आईपीएल का खुमार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पॉइंट्स टेबल (Points Table) में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली की टीम ने आठ मैचों में से 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की राह आसान कर ली है. अगर टीम अगले कुछ मैच जीत लेती है, तो टीम प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के वापस आने से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हुई है.
क्या बोले कैगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का कहना है कि टीम के पास आईपीएल के इस सीजन के फाइनल में जाने का अच्छा मौका है. रबाडा ने कहा, "मेरे खयाल से खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं, क्योंकि पहले चरण के बाद इन्होंने कुछ क्रिकेट खेला है. यह टीम के लिए सकारात्मक बात है. टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने से करना अच्छा होगा. हमारे पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और फाइनल में जाने का अच्छा मौका है."