
IPL 2021: Delhi Capitals के खिलाफ धोनी की 'कछुआ बैटिंग' पर मचा बड़ा बवाल, मैच के बाद देनी पड़ी ये सफाई
Zee News
आईपीएल के 50वें मुकाबले में अंकतालिका की टॉप-2 टीमों के बीच मुकाबला हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस मैच में जीत हासिल की और अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई. दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की हार से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल उठने लगे हैं. धोनी ने कल अपनी बल्लेबाजी क्षमता के विपरीत बल्लेबाजी की और टीम की हार का कारण भी बने. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने कछुए की चाल की तरह बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में न कोई चौका लगाया, न कोई छक्का लगाया और आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों आउट हो गए. उनकी इस बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठ रहे हैं.
कुछ यूं बल्लेबाजी को डिफेंड किया
More Related News