![IPL 2021: Delhi Capitals के खिलाफ खूब बोला AB de Villiers का बल्ला, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/27/813847-ab-devieliers.jpg)
IPL 2021: Delhi Capitals के खिलाफ खूब बोला AB de Villiers का बल्ला, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
Zee News
IPL 2021: RCB के दिग्गज बल्लेबाज AB de Villiers ने Delhi Capitals के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकार्ड बना दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 22वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) से हो रहा है. इस मैच में टॉस हारकर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस मैच में एक बड़ा रिकार्ड बना दिया है. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल (IPL) में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर छक्का मार कर ये मुकाम हासिल किया. वो ये रिकार्ड बनाने वाले आईपीएल इतिहास के कुल छठे खिलाड़ी हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने हाल ही में आईपीएल इतिहास में 6 हजार रन पूरे किए. कोहली ये रिकॉर्डस हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.More Related News