IPL 2021: Delhi Capitals का सबसे बड़ा मैच विनर हो रहा फेल, KKR के खिलाफ मैच में हार सकती है पंत की टीम
Zee News
IPL 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का केकेआर से होगा. इस मैच से ठीक पहले दिल्ली के आगे एक बड़ी मुसीबत आ गई है. जिसकी वजह से दिल्ली हार भी सकती है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को खत्म होने में अब सिर्फ 2 मैच बाकी हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहले ही आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि दूसरी टीम बनने के लिए केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में सामना होना है. लेकिन इस मैच से ठीक पहले दिल्ली के आगे एक बड़ी मुसीबत आ गई है. जिसकी वजह से दिल्ली हार भी सकती है.
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का लय में नहीं होना टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के नॉकआउट चरण में चिंता की बात है. पिछले सत्र में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रबाडा मौजूदा सत्र में उस लय को दोहराने में नाकाम रहे है. बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा, ‘हां रबाडा का लय में नहीं होना चिंताजनक है, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.’