
IPL 2021: Deepak Chahar ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, Ravi Shastri ने किया रिएक्ट
Zee News
पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाएं झेल रहे दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया. रवि शास्त्री ने भी की चाहर की प्रशंसा की है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी. इस मैच के हीरो रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar). वो पंजाब के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. चाहर ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. चाहर ने मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा जैसे बड़े खिलाडियों के विकेट चटकाए. ये आईपीएल में चाहर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. हालांकि आलोचनाएं झेल रहे चाहर (Deepak Chahar) के लिए आसान नहीं था. लेकिन चाहर ने अपने ही अंदाज में करारा जवाब दिया है.More Related News