
IPL 2021 DC vs RR: Chris Morris ने खेली मैच विनिंग पारी, Fans ने लिए Sanju Samson और David Miller के मजे
Zee News
क्रिस मौरिस (Chris Morris) दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की जीत के हीरो हैं, लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ उन्हें अपनी टीम को मैच जिताने का मौका नहीं मिला था. फैंस ने इसको लेकर ट्विटर पर शानदार मीम्स बनाए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 7वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो क्रिस मौरिस (Chris Morris) रहे. इस मैच विनिंग पारी के लिए क्रिकेट फैंस ने मौरिस की तारीफ की है. FYI, Bois... Last night, Chris Morris bought a new suit to go with the shoulder pads. Chris Morris reaction win match Chris Morris To Sanju Sanju samson and team after Chris morris wins the game for them... Morris belike: And I took this personally ! Chris Morris to Sanju Samson today after winning the match for them Chris Morris finish the match for RR. What an Amazing finish by Chris Morris. RR won the match by 3 wickets. Everyone going gaga over Chris Morris after his sensational knock & praising him to the core. Close Enough xD Chris Morris hit 4 sixes in a match Chris morris to Sanju samson for not giving him strike the previous match People who trolled chris morris for his price in auction: David Miller and Chris Morris Chris Morris and Sanju Samson right now : After Getting So Much Troll In Last Match.. Sanju Samson:Well played,Chris इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. राजस्थान ने अपने 5 विकेट सिर्फ 42 रनों पर गंवा दिए थे. तभी अपना पहला मैच खेल रहे डेविड मिलर (David Miller) ने 62 रनों की पारी खेल राजस्थान को संभाला. लेकिन मिलर के आउट होने के बाद राजस्थान एक बार फिर से फंस गया. इसके बाद इस सीजन में16.5 करोड़ में बिकने वाले क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने 18 गेंद में 36 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई. मौरिस ने अपनी पारी में 4 छक्के मारे. — Aman.Art (@AmanArt13) — Cordial (@__rishubh) — Rahul (@Rahulismm) — Bruce wayne (@Ajith_0605) — Rahul (@Rahulismm) Last 8 balls - 6,0,0,2,6,1,2,6,0,6 Meanwhile David Miller be like: — अंश (@writeups_ansh) Sanju Samson in dressing room :- — Mohit Singhania (@doctor_chandler) — Mayankchahal (@MayankChahal11) — COLONEL (@CloudyCric) — Brle-G (@Zero_humour) Chris Morris Be Like - Chris Morris:More Related News