
IPL 2021: David Warner का बेहतरीन थ्रो, आउट हो गया Preity Zinta का 4 करोड़ का बल्लेबाज
Zee News
IPL 2021: पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पंजाब के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एक बार फिर से फेल रहे.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पंजाब के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एक बार फिर से फेल रहे. पूरन को हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक शानदार थ्रो मारकर आउट किया. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं. ये इस साल के आईपीएल में तीसरा मौका है जब पूरन बिना अपना खाता खोले ही आउट हुए हों. पूरन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, सीएसके और अब हैदराबाद के खिलाफ भी 0 पर आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पूरन ने सिर्फ 9 रन बनाए थे. पूरन को पंजाब ने 4.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था.More Related News